https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/rjd-jdu-ham-convened-legislature-party-meeting-crucial-day-tuesday-130166070.html
WWW.BHASKAR.COM
नीतीश आज NDA छोड़ सकते हैं: बिहार के मुख्यमंत्री ने पार्टी विधायकों सांसदों की बैठक बुलाई, मीडिया से बातचीत और फोन पर रोक बिहार में 5 साल बाद नीतीश कुमार एक बार फिर पाला बदल सकते हैं। जदयू ने आरसीपी सिंह प्रकरण के बाद मंगलवार को विधायकों और सांसदों की आपात बैठक बुलाई है। बैठक में भाजपा से गठबंधन तोड़ने पर फैसला लिया जा सकता है। ऐहतियात भी बरते जा रहे हैं। विधायकों को मीडिया से बात करने या मीटिंग में फोन ले जाने पर पाबंदी लगा दी गई है। | .बिहार की राजनीति में मंगलवार का दिन किसी के लिए मंगल होगा तो तो किसी के लिए अमंगल होगा। प्रदेश के सियासत में बड़ा फेरबदल होने के की उम्मीद है। कयास लगाया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को अपने सभी नेताओं के साथ बैठक करके NDA गठबंधन में रहने और नहीं रहने का फैसला करेंगे।
0 aandelen